शुक्रवार, 20 जुलाई 2012
इस यात्रा वृतांत को शुरू से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें !
यात्रा के पिछले लेख में मैने आपको मक्लॉडगंज का स्थानीय भ्रमण करवाया, अब आगे, सुबह समय से सोकर उठे, अपनी इस ग्रीष्मकालीन यात्रा के दौरान आज हमारा 7वाँ दिन था ! अब तक हम भाग्सू नाग झरने पर तो 2 बार जा चुके थे, पर मक्लोडगंज में भाग्सू नाग ही अकेला झरना नहीं है, एक और झरने के बारे में हमें त्रिउंड की ट्रेकिंग के दौरान पता चला था ! जब हम त्रिउंड जा रहे थे तो हमने गालू मंदिर के पास एक बोर्ड पर हिमालयन वॉटर फॉल के बारे में पढ़ा था ! स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद हमें पता चला कि गालू मंदिर से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर एक प्राकृतिक झरना है ! स्थानीय लोगों ने हमें ये भी बताया कि दुर्गम मार्ग होने के कारण बहुत कम लोग ही इस झरने तक जा पाते है और इसलिए इस झरने के आस-पास भीड़-भाड़ और गंदगी भी कम है ! झरने तक जाने के लिए इतनी जानकारी हमारे लिए पर्याप्त थी, जानकारी मिलने के साथ ही हम लोगों के मन में इस झरने को देखने की इच्छा प्रबल हो गई थी ! पर क्योंकि उस दिन तो हम त्रिउंड जा रहे थे इसलिए हमने सोचा कि हिमालयन वॉटर फॉल किसी और दिन आएँगे !
इस यात्रा वृतांत को शुरू से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें !
यात्रा के पिछले लेख में मैने आपको मक्लॉडगंज का स्थानीय भ्रमण करवाया, अब आगे, सुबह समय से सोकर उठे, अपनी इस ग्रीष्मकालीन यात्रा के दौरान आज हमारा 7वाँ दिन था ! अब तक हम भाग्सू नाग झरने पर तो 2 बार जा चुके थे, पर मक्लोडगंज में भाग्सू नाग ही अकेला झरना नहीं है, एक और झरने के बारे में हमें त्रिउंड की ट्रेकिंग के दौरान पता चला था ! जब हम त्रिउंड जा रहे थे तो हमने गालू मंदिर के पास एक बोर्ड पर हिमालयन वॉटर फॉल के बारे में पढ़ा था ! स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद हमें पता चला कि गालू मंदिर से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर एक प्राकृतिक झरना है ! स्थानीय लोगों ने हमें ये भी बताया कि दुर्गम मार्ग होने के कारण बहुत कम लोग ही इस झरने तक जा पाते है और इसलिए इस झरने के आस-पास भीड़-भाड़ और गंदगी भी कम है ! झरने तक जाने के लिए इतनी जानकारी हमारे लिए पर्याप्त थी, जानकारी मिलने के साथ ही हम लोगों के मन में इस झरने को देखने की इच्छा प्रबल हो गई थी ! पर क्योंकि उस दिन तो हम त्रिउंड जा रहे थे इसलिए हमने सोचा कि हिमालयन वॉटर फॉल किसी और दिन आएँगे !
गालू मंदिर के पास लिया एक चित्र (A view from Galu Temple, Mcleodganj) |