मेरे बारे में जानिए

मेरे यात्रा ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद ! 

मैं प्रदीप चौहान इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूँ, घूमने-फिरने का शौक किसे नहीं होता, मुझे भी है इसलिए जब कभी भी मुझे मौका मिलता है मैं घूमने निकल जाता हूँ ! वैसे अधिकतर लोग घूमने जाने के लिए अक्सर इंटरनेट पर जानकारी ढूंढते है, अंग्रेजी में तो पर्याप्त जानकारी मिल जाती है लेकिन हिन्दी में किसी स्थान की जानकारी मिलना थोड़ा मुश्किल रहता है ! ऐसे ही एक बार किसी जगह की जानकारी खोजते हुए मेरे मन में विचार आया क्यों ना मैं अपने यात्रा अनुभव हिन्दी में लिख कर आप लोगों से साझा करूँ ! बस तभी से जब भी खाली समय मिलता है तो मैं अपनी यात्राओं को लेखों के माध्यम से सहेजने में लगा हूँ, कोरोना के कारण जब देश में घूमने-फिरने पर प्रतिबंध लगा तो अपने इन लेखों को पढ़कर बड़ा सुकून मिला ! यात्रा पाबंदियों के कारण कहीं नहीं जा सकते थे तो ये लेख पढ़कर मैं फिर से अपनी पुरानी यात्राओं को महसूस कर सकता था !

अपने यात्रा वृतांत हिन्दी में लिखने का मुख्य कारण हिन्दी भाषा से मेरा जुड़ाव है, मुझे ऐसा लगता है कि हिन्दी में हम अभी भावनाओं को अच्छे से व्यक्त कर सकते है ! इसके अलावा हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा भी है लेकिन धीरे-2 हिन्दी का चलन कम होता जा रहा है, सब लोग दूसरी भाषाओं को ज्यादा महत्व दे रहे है ! अपनी मातृभाषा में लिखने का एक उद्देश्य इस भाषा को जीवित रखना भी था, आपको भी हिन्दी में पढ़ना पसंद है इसलिए आप इस पेज पर आए है ! मेरे लेख पढ़कर अगर आपको अपनी यात्रा के लिए कुछ भी मदद मिलती है तो मैं समझूँगा कि मेरा लिखना सफल हो गया ! इसके अलावा इन यात्रा लेखों को लिखने में मेरा निहित स्वार्थ भी है, जो यात्राएं मैं अपने ब्लॉग पर लिख चुका हूँ, उसे मैं जब भी पढ़ता हूँ तो यात्रा की यादें मेरे जेहन में ताजा हो जाती है ! लंबी यात्राओं के अलावा मैं समय-2 पर आपको अपने आस-पास के जगहों पर भी घुमाता रहता हूँ और कोशिश करता हूँ कि जो जगहें ज्यादा प्रचलित नहीं है उनकी जानकारी भी आपको दी जाए ! 

शौकिया तौर पर ब्लॉगिंग करने के अलावा मैं अपनी आजीविका चलाने के लिए एक निजी कंपनी में तकनीकी लेखक (Technical Writer) के पद पर कार्य कर रहा हूँ ! कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करने के बाद मैं 2007 से नौकरी कर रहा हूँ, मुझे इंटरनेट पर नई-2 जगहें ढूँढना बड़ा अच्छा लगता है, घूमने जाने के लिए ऐसे ही मैं जगहें तलाशता रहता हूँ और कभी परिवार संग तो कभी अकेले भी घूमने निकल जाता हूँ ! मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि आपको मशहूर जगहों के अलावा स्थानीय और दूर-दराज जगहों की जानकारी भी दी जाए ! वैसे तो मुझे कहीं भी घूमना अच्छा लगता है लेकिन मेरी अधिकतर यात्राएं पहाड़ी क्षेत्रों की रहती है, जब मौसम की वजह से या अन्य कारणों से पहाड़ों पर जाना नहीं हो पाता तो मैं ऐतिहासिक और धार्मिक जगहों पर जाना ज्यादा पसंद करता हूँ !

आपका अपना 

प्रदीप चौहान

सोशल नेटवर्क पर मुझसे जुड़िए !

Facebook

Linked In

Twitter

Instagram