शनिवार, 27 फ़रवरी 2016
इस यात्रा वृतांत को शुरू से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें !
खाना खा-पीकर रात को होटल पहुँचने के बाद आराम करने के लिए अपने कमरे में चल दिए, मन में शंका तो थी कि कहीं पुलिस वाले ने गाड़ी का नंबर ना नोट कर लिया हो ! लेकिन जैसे-2 नींद आने लगी, ये शंका भी चली गई, सुबह नींद खुली तो सबसे पहले होटल के बाहर जाकर अपनी गाड़ी देखी ! भाई, राजस्थान पुलिस अकादमी के सामने होटल था, क्या पता ढूँढते-2 यहाँ पहुँच ही गए हो ! खैर, गाड़ी अपनी जगह पर खड़ी थी, वापिस अपने कमरे में जाकर नहाने-धोने में लग गए, आज हमें जयपुर का सिटी पैलेस और हवा महल जो घूमना था ! पिछले दो दिनों में मैं जयपुर के काफ़ी रास्तों पर घूम चुका था इसलिए मुझे अब यहाँ के रास्तों का थोड़ा-बहुत अंदाज़ा हो गया था ! तैयार होने के बाद हल्का नाश्ता करके हम अपनी गाड़ी लेकर सिटी पैलेस की ओर चल दिए ! आज भी हम उसी मार्ग से जाने वाले थे जिससे कल आमेर गए थे ! आज इस होटल में भी हमारा आख़िरी दिन था इसलिए सिटी पैलेस के लिए निकलने से पहले ही होटल वाले का भुगतान भी कर दिया ! सारा सामान गाड़ी में रखकर सवा नौ बजे तक हम सिटी पैलेस के लिए निकल लिए, हमारा विचार घूमने के बाद दोपहर बाद या शाम को नए होटल में जाने का था ! जयपुर में हम घूमने वाली जगहों के हिसाब से अलग-2 होटलों में रुके थे, बाबा हवेली जयपुर में स्थित तीनों किलों से पास पड़ता है, जबकि हमारा दूसरा होटल जयपुर के मध्य में था जहाँ से अन्य दर्शनीय स्थल पास में थे !
![]() |
जयपुर का सिटी पैलेस |